रोहित शेट्ट की 'सूर्यवंशी' 27 मार्च को रिलीज होने वाली है। यह वह फिल्म है, जिसके ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने कटरीना कैफ की जमकर तारीफ की थी। अब उसी कटरीना के लिए फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने मजाक-मजाक में कुछ ऐसा कह दिया है कि वह ट्रोल हो रहे हैं। फैन्स भड़क गए हैं और कह रहे हैं कि रोहित शेट्टी को शर्म आनी चाहिए। इंटरव्यू में शेयर किया था किस्सा यह पूरा मामला एक इंटरव्यू का है, जिसमें रोहित शेट्टी 'सूर्यवंशी' के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग का किस्सा साझा कर रहे थे। रोहित ने 'फिल्म कम्पेनियन' को दिए इंटरव्यू में बताया कि क्लाइमेक्स शूट के दौरान कटरीना एक टेक को दोबारा करना चाहती थीं। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि 'तुम्हें कोई देखने वाला नहीं है।' 'कटरीना मुझसे नाराज हो गई थी' रोहित शेट्टी ने इंटरव्यू में कहा, 'हम क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे। पहले ही तीन टेक हो चुके थे। तीसरे टेक के बार कटरीना मेरे पास आई और उसने मुझसे कहा कि एक और टेक करना चाहिए। इस पर मैंने उससे कहा कि ईमानदारी से बताऊं तो तुम्हें कोई नहीं देखेने वाला है। वह तब मुझसे नाराज हो गई थी। उसने मुझसे पूछा कि मैं ऐसा कैसे कह सकता हूं।' रोहित ने बाद में दी थी सफाई रोहित ने आगे कहा, 'मैंने बाद में कटरीना से कहा कि पर्दे पर तीन हीरो चलते हुए आ रहे हैं, पीछे बम धमाका हो रहा है। ऐसे में किसी का भी ध्यान तुम पर नहीं होगा।' हालांकि, रोहित के समझाने के बाद कटरीना ने पहले बात दिल पर नहीं ली हो, लेकिन उनके फैन्स को यह बात बहुत बुरी लगी है। यूजर्स ने ट्विटर पर रोहित शेट्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैन्स बोले- डूब मरो, शर्म करो एक यूजर ने लिखा, 'रोहित शेट्टी को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता। डूब के मर जाओ। रोहित शेट्टी पर शर्म आती है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कटरीना क्वीन थी, क्वीन है और क्वीन रहेगी।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38w0KnH
According to Stanford Medical, It's indeed the ONLY reason this country's women live 10 years longer and weigh 42 pounds less than we do.
ReplyDelete(And really, it is not related to genetics or some hard exercise and absolutely EVERYTHING related to "HOW" they eat.)
P.S, What I said is "HOW", and not "what"...
Click this link to find out if this brief test can help you unlock your true weight loss potential