Breaking

Sunday, March 8, 2020

अहमद का 'थप्पड़' पर कॉमेंट, तापसी का जवाब

की फिल्म 'थप्पड़' पिछले महीने फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने रिलेशनशिप में हिंसा को लेकर एक मैसेज दिया। हालांकि 'बागी 3' के डायरेक्टर की फिल्म पर अलग ही राय है। फिल्म पर अहमद खान की टिप्पणी के बाद तापसी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। अहमद खान ने फिल्म के कॉन्सेप्ट पर किया था कॉमेंट मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद खान ने कहा था कि उन्हें यह बात समझ में नहीं आई कि अगर पति पत्नी को एक थप्पड़ मारता है तो वह उसे हमेशा के लिए छोड़ देगी? वह (पत्नी) पलट कर उसे दो थप्पड़ मार सकती है। अगर मैं अपनी पत्नी को को थप्पड़ मारता हूं, वह मुझ वापस थप्पड़ मार कर मामले को खत्म कर सकती है। अगर मैं उससे कहूं कि मैं तुम्हेरा साथ अब नहीं रह सकता तो वह भी मुझसे यह बात कह सकती है। लेकिन क्या एक थप्पड़ ये तय करेगा कि एक कपल को साथ में रहना है कि नहीं? लेकिन सभी का अपना नजारिया होता है। तापसी पन्नू ने दिया जवाब अहमद खान की बात पर तापसी पन्नू ने जवाब देते हुए कहा कि वे इस लिहाज से फिल्म बनाते हैं कि उनके नजरिए से यह क्या सही वैसा ही हम करते हैं। आखिर में ऑडियंस का ही फैसला मैटर करता है। हमने हमेशा से ऐसा देखा है कि रिलेशनशिप में प्यार और सम्मान होता है। लेकिन बहुत सी रिलेशनशिप ऐसी भी हो सकती हैं जिसकी बात अहमद खान कर रहे हैं। वह वैसी फिल्में बनाना जारी रखें जैसे में वह सहज महसूस करते हैं। हम वैसी फिल्में बनाएंगे जैसे में हम कंफर्टेबल हैं। नहीं चली फिल्म 'थप्पड़' बता दें कि फिल्म 'थप्पड़' ने नौ दिनों में 23.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा दीया मिर्जा, पवेल गुलाटी, कुमुद मिश्रा, तनवी आजमी और रत्ना पाठक शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2xm4Xxx

No comments:

Post a Comment