Breaking

Monday, March 9, 2020

बिग बी की विंटेज कार संग फोटो, लिखी यह बात

सिनेमा की जब भी बात की जाएगी तो मेगास्टार का नाम आना तय है। अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने रविवार रात को एक येलो कलर की के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। ट्विटर पर शेयर की तस्वीर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह एक येलो कलर की विंटेज कार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कई बार ऐसा समय आता है, जब आपके पास शब्द नहीं होते हैं... अभी मैं हूं... खुद को व्यक्त करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन कुछ भी बाहर नहीं आ रहा... बीते समय की कहानी... समय से परे एक भाव।' बिग बी की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उन्हें बधाई देने लगे। ब्लॉग पर दी थी जानकारी अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट के पहले अपने ब्लॉग में इस विंटेज कार के बारे में बताने का वादा किया था। उन्होंने लिखा, 'स्पष्ट रूप से कहानी के पीछे भी एक कहानी होती है... और ये तब कही जाएगी जब बातें बंद हो जाएंगी और सुनना शुरू हो जाएगा। ये कहानी 1950 के शुरुआती दशक की है... जिसे सुलाने का लालच देकर सुनाया जाया था।' अमिताभ बच्चन की पाइपलाइन में फिल्में वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनके पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वह रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र', आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो सिताबो', इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' और फिल्म 'झुंड' में दिखाई देंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TPgTzx

1 comment:

  1. Did you know there's a 12 word phrase you can speak to your man... that will trigger deep feelings of love and instinctual attraction for you buried within his heart?

    That's because hidden in these 12 words is a "secret signal" that triggers a man's impulse to love, look after and guard you with all his heart...

    12 Words Who Fuel A Man's Love Impulse

    This impulse is so built-in to a man's mind that it will make him work better than before to to be the best lover he can be.

    Matter of fact, fueling this powerful impulse is so essential to getting the best ever relationship with your man that the second you send your man a "Secret Signal"...

    ...You will soon notice him expose his soul and mind to you in such a way he never expressed before and he'll see you as the only woman in the world who has ever truly attracted him.

    ReplyDelete