पिछले हफ्ते रिलीज हुई और की '' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनस कर रही है। फिल्म ने अपने पहले ही दिन 17.50 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। हालांकि माना जा रहा है कि फिल्मों के बिजनस पर कोरोना वायरस का असर पड़ रहा है लेकिन लगता है कि 'बागी 3' पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड पर 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनस कर लिया है। यहां पढ़ें रिव्यू: बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार फिल्म ने 8.5-9 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि यह उम्मीद से कुछ कम है लेकिन फिल्म ने अब तक 65 करोड़ रुपये का कुल बिजनस कर लिया है। अब माना जा रहा है कि मंगलवार को होली के मौके पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होगी। वैसे यह फिल्म अपनी पिछली फ्रैंचाइज 'बागी 2' से बिजनस के मामले में काफी पीछे हैं। बता दें कि ऐक्शन से भरपूर 'बागी 3' का डायरेक्शन अहमद खान ने किया है। फिल्म में रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। 'बागी 3' में पहली बार टाइगर के साथ उनके पिता जैकी श्रॉफ भी नजर आए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aI0aEU
If you're looking to burn fat then you have to get on this brand new custom keto meal plan diet.
ReplyDeleteTo create this service, certified nutritionists, fitness trainers, and professional cooks have united to develop keto meal plans that are productive, decent, economically-efficient, and satisfying.
From their launch in 2019, 1000's of individuals have already transformed their figure and well-being with the benefits a proper keto meal plan diet can give.
Speaking of benefits: in this link, you'll discover eight scientifically-tested ones given by the keto meal plan diet.