Breaking

Sunday, March 8, 2020

'बागी 3' का संडे को बॉक्स ऑफिस पर धमाल

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' बीते वीकेंड शुक्रवार को रिलीज़ हुई और ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 17.50 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। हालांकि, कमाई में शनिवार को थोड़ी गिरावट जरूर दिखी, लेकिन रविवार को कलेक्शन शानदार रहा और कुल मिलाकर फिल्म ने करीब 52-53 करोड़ की कमाई कर डाली है। Boxofficeindia.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बीते दिन यानी रविवार को 19-20 करोड़ की कमाई की और शनिवार की अपेक्षा इस कमाई में 25% की ग्रोथ रही। 'बागी 3' इस साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक फिल्म है, जो करीब 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई। 'बागी 3' तो जहां तमिलनाडु में 100 स्क्रीन्स मिले, वहीं केरल में इसे 120 स्क्रीन्स मिले। रिपोर्ट्स की मानें तो 'बागी 3' की सबसे शानदार कमाई गुजरात/ सौराष्ट्र, सीपी बेरार, बिहार और उड़ीसा जैसी जगहों पर हुई है, जहां छोटे मस्टीप्लैक्स और सिंगल स्क्रीन्स पर टाइगर का जलवा रहा। हालांकि, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, मुंबई में फिल्म बहुत बहुत अच्छा नहीं कर पाई, लेकि उम्मीद जताई जा रही है कि आनेवाले कुछ दिनों में इन जगहों पर यह अच्छा बिज़नस कर लेगी। चूंकि होली का त्योहार सामने और कोरोना वायरस का खौफ भी लोगों में है तो ऐसे में इसकी कमाई के ग्राफ नीचे होने की संभावना भी है। अहमद खान निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, जमील खोरी भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म में रॉनी के रोल में टाइगर हर तरह से फिट हैं और वन आर्मी के रूप में सीरिया जाकर जैश-ए-लश्कर जैसे आतंकवादियों को धूल चटाते हुए वे कन्विसिंग लगे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cLD5mS

1 comment:

  1. Your Affiliate Money Printing Machine is waiting -

    And getting it running is as simple as 1-2-3!

    Here's how it all works...

    STEP 1. Choose which affiliate products you intend to promote
    STEP 2. Add push button traffic (this ONLY takes 2 minutes)
    STEP 3. Watch the system explode your list and sell your affiliate products for you!

    So, do you want to start making profits???

    Check it out here

    ReplyDelete