
इस साल के शुरुआत में 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में एंट्री मार चुकीं अनन्या पांडे बहुत जल्द दोबारा पर्दे पर आने को तैयार हैं। फिल्म 'पति पत्नी औ वो' में अनन्या कार्तिक आर्यन के साथ इश्क फरमाती दिखेंगी, जिसमें भूमि पेडनेकर भी हैं। अनन्या फिलहाल अपने कैप्शन को लेकर चर्चा में हैं। हम सभी जानते हैं कि अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर बचपन से ही काफी अच्छी सहेलियां हैं। तीनों अक्सर मस्ती करती और पार्टियों में साथ नजर आ ही जाती हैं। तीनों सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं और एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें अक्सर शेयर किया करती हैं। हालांकि, अभी हम बात उनकी तस्वीरों की नहीं कर रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर इनके मजाक को लेकर चर्चा है और इसी बारे में यहां आपको हम बताने जा रहे। अनन्या ने अपनी एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'क्योंकि कई बार चीजें ग्रे नहीं होतीं, ये ब्लैक या वाइट हो सकती हैं।' शनाया कपूर ने अनन्या के लिए लिखा कि वह उन्हें कभी क्यों नहीं अच्छा कैप्शन देती हैं, जिसपर अनन्या ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है। अनन्या ने लिखा कि उन्हें अपना कैप्शन एक सीक्रेट सोर्स से मिलता है। जहां अनन्या बॉलिवुड में एंट्री मार चुकी हैं, वहीं सुहाना और शनाया फिल्म जगत में कदम रखने की तैयारी में हैं। बता दें कि शनाया जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2BNAVS4
No comments:
Post a Comment