पिछले साल 24 जुलाई को मुंबई मिरर ने बताया था कि टाइगर श्रॉफ ने मुंबई के पॉश इलाके में 8 बेडरूम वाला फ्लैट खरीदा है। 29 साल के टाइगर अपनी फैमिली के लिए एक अच्छा घर ढूंढ रहे थे, जो कि उन्हें पिछले साल ही मिल भी गया। अब जानकारी मिली है कि टाइगर अपने इस घर में अगले साल यानी अप्रैल 2020 में एंट्री करेंगे। ऐक्टर से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि घर इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, जो उनती पर्सनैलिटी को सूट करता है और इस नए घर में उन्हें जो कुछ चाहिए वह सब है। उन्होंने बताया, 'उनके वर्कआउट, डांस प्रैक्टिस और ऑफिशल मीटिंग जैसी अलग-अलग चीजों के लिए शानदार जगह है।' सूत्र ने बताया कि उनके इस घर को जॉन अब्राहम के इंटीरियर डिज़ाइनर भाई अलान डिज़ाइन कर रहे और उन्हें मदद कर रही हैं टाइगर की मां आएशा और डिज़ाइनर सुज़ैन खान। बताया जा रहा है कि इस घर के लिए जमकर शॉपिंग की जा रही है। पिछले साल मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में टाइगर ने स्वीकारा था कि उन्होंने अपनी फैमिली के लिए घर खरीदा है। उन्होंने कहा था कि घर एक बार तैयार हो जाए, फिर वे उस घर में मूव करेंगे। टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने इसे एक 'इमोशनल मोमेंट' कहा था। उन्होंने कहा था कि टाइगर बाकी बच्चों के लिए एक उदाहरण सेट कर रहे, जिसे फॉलो करना चाहिए। वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर इन दिनों अहमद खान निर्देशित 'बागी 3' की तैयारी में जुट गए हैं, जिसमें श्रद्धा कपूर भी होंगी और यह पिल्म भी अगले साल ही रिलीज़ होनी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3415KyX
No comments:
Post a Comment