Breaking

Saturday, July 13, 2019

बॉटल कैप चैलेंज के ऐसे 'अनोखे' विडियो आपने भी नहीं देखे होंगे!

इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। इस चैलेंज में लोग पैर से किक मारकर बॉटल का ढक्कन हटाते हुए इसका विडियो बना रहे हैं। इसके बाद चैलेंज को आगे बढ़ाते हुए अपने दोस्तों से भी चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए कहते हैं। आम लोगों से लेकर तमाम बॉलिवुड सेलिब्रिटी भी इसका विडियो बनाकर सोशल मीडियो पर पोस्ट कर रहे हैं। कई लोगों ने इस चैलेंज के मजेदार वर्जन भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। कोई पैर से खोलने की ऐक्टिंग कर हाथ से कैप खोल रहा है तो कोई मुंह से। कई लोगों ने तो क्रिएटिविटी की सारी हदें पार कर दीं। पहले आप देख लीजिए बॉटल कैप चैलेंज का आम विडियो और समझिए कि बॉटल कैप चैलेंज क्या है। यह विडियो बॉलिवुड ऐक्टर ने पोस्ट किया था। अब देखिए लोगों ने कैसे-कैसे मजेदार और टैलंटेड अंदाज में इस चैलेंज में हाथ आजमाया है। सबसे मजेदार विडियो की बात करें तो इसमें एक शख्स ने बॉटल कैप चैलेंज में अपनी तोंद से बॉटल का कैप हटाता है। देखिए विडियो... आप ही बताइए है ना मजेदार? देखिए ऐसे ही कई मजेदार बॉटल कैप चैलेंज के विडियोज... स्विमिंग करते हुए चैलेंज लेना... जब एक जिमनास्ट बॉटल कैप चैलेंज ले तो... इसके बारे में आप ही कुछ कहिए... बड़ी काम की चोटी... मजेदार ही नहीं लोगों ने चैलेंज के जरिए अपना टैलंट भी दिखाया... सिर्फ आवाज से ही कैप हटा दिया...


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2Y2rjzO

No comments:

Post a Comment