Breaking

Wednesday, July 10, 2019

भद्दे कॉमेंट से परेशान स्वरा, पुलिस से शिकायत

उन सिलेब्रिटीज़ में से हैं, जो फिल्मों और सोशल मुद्दों से लेकर राजनीति जैसे विषयों पर अपनी बातें खुलकर रखती हैं। हाल ही में सरकार पर अपने बयान को लेकर ट्रोल हुईं और अब स्वरा ऐक्ट्रेस के सपॉर्ट में उतर आईं। स्वरा ने अब को ट्वीट कर एक यूज़र की शिकायत की है जिसने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया था। स्वरा ने मुंबई पुलिस को यूज़र के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से ऐक्शन की मांग की, जिसमें ट्रोलर ने खुद को एक गौरवान्वित राष्ट्रवादी बता रखा है और ऐक्ट्रेस के लिए कॉल गर्ल, टुकड़े टुकड़े गैंग और काफी कुछ भद्दा बोल रखा है। उन्होंने ट्रोलर की इन बातों को प्रताड़ना या इव टीज़िंग या किसी ऐसी ही कैटिगरी में शामिल किया है। स्वरा के इस ट्वीट पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, 'हम आपको फॉलो कर रहे हैं। आपसे निवेदन है कि आप अपना नंबर दें। हम इस मैटर को प्रायॉरिटी पर देखेंगे।' स्वरा ने मुंबई पुलिस की ओर से तुरंत मिले इस रिप्लाई का जवाब देते हुए उनके सोशल मीडिया हैंडल पर 24/7 मौजूदगी की तारीफ भी की। बता दें कि शबाना आजमी ने 6 जुलाई को इंदौर में एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई सरकार की आलोचना करता है तो उसे राष्ट्रविरोधी कहा जाता है। उन्होंने अपने बयान में किसी भी पॉलिटिकल पार्टी या विचारधारा का नाम नहीं लिया था और कहा था कि लोगों को देशहित में अपने मन की बात कहने से डरना नहीं चाहिए। शबाना की इन बातों पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया। इसके बाद स्वरा भास्कर ने शबाना आजमी के समर्थन में उतर आईं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जो लोग शबाना को एंटी-बीजेपी कह रहे हैं वे शायद उस दिन को भूल गए, जब उन्होंने राजीव गांधी सरकार को फटकारने के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह को बाधित किया था।' उन्होंने शबाना आजमी पर झूठे आरोप लगाते हुए लोगों द्वारा उन्हें टारगेट किए जाने पर हैरानी भी जताई थी और ऐक्ट्रेस के लिए खुलकर सपॉर्ट जताया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JqpWmn

No comments:

Post a Comment