Breaking

Saturday, July 13, 2019

फिल्म सेट से लीक हुई कार्तिक आर्यन की फोटो

ने हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग को खत्म किया है। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। अब कार्तिक आर्यन अपनी एक और फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी दिखाई देंगी। वहीं, फिल्म के सेट से कार्तिक की एक फोटो लीक हुई और वायरल हो गई। इस फोटो में देखा जा सकता है कि कार्तिक ने फॉर्मल शर्ट-पैंट पहन रखा है और वह मूंछों में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फोटो में दिख रहा है कि वह एक खिड़की के बाहर खड़े हैं। मुदस्सर अजीज के निर्देशन के बन रही यह फिल्म 1978 में आई संजीव कुमार रंजीता कौर और विद्या सिन्हा की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है। यह फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज होगी। बता दें कि भूमि पेडनेकर ने गुरुवार को हजरतगंज के एक भोजनालय में शूटिंग की थी, जबकि कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार की सुबह पोस्ट मास्टर जनरल ऑफिस में गाने की शूटिंग की थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2jKHPlS

No comments:

Post a Comment