जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई थी और फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। वहीं, इस साल स्वतंत्रता दिवस पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज होने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले साल भी नैशनल हॉलिडे को ध्यान में रखते हए जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' रिलीज हो सकती है। प्रॉजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि फिल्ममेकर्स ने 2020 में 14 अगस्त को फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है और इस साल नवंबर में टीम फिल्म पर काम शुरू करेगी। बता दें कि इस साल 15 अगस्त के दिन जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' और प्रभाष की फिल्म 'साहो' भी रिलीज होगी। यदि 2020 में 14 अगस्त को 'सत्यमेव जयते' रिलीज होगी तो अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' से टकराएगी। इस वॉर फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा, राणा राणा दग्गुबाती ऐमी विर्क भी नजर आएंगे। वहीं, जॉन अब्राहम इन फिल्मों के अलावा 'अटैक' और संजय गुप्ता की 'मुंबई सागा' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y2Pqyk
No comments:
Post a Comment