Breaking

Tuesday, July 28, 2020

सब्जी बेच रही बेरोजगार को सोनू ने दिलाई जॉब

पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस के कारण हुए से प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। सोनू और उनकी टीम हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। हाल में आंध्र प्रदेश के एक गरीब किसान परिवार को ट्रैक्टर देकर मदद करने वाले सोनू ने अब एक युवती की मदद की है जिसकी कोरोना वायरस के दौर में नौकरी चली गई थी। एक ट्विटर यूजर ने सोनू से मदद मांगी और कहा कि शारदा नाम की लड़की जो कि एक इंजिनियर है, उसकी जॉब लॉकडाउन में चली गई है। इसके बाद शारदा ने अपने परिवार की मदद के लिए सब्जियां बेचना शुरू कर दिया था। अब सोनू सूद ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि जल्द ही शारदा दोबारा नौकरी करने लेगेंगी। सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे अधिकारी उनसे मिल चुके हैं। इंटरव्यू हो चुका है। उन्हें जॉब लेटर भेजा जा चुका है। जय हिंद।' बता दें कि लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे पर घर भेजने के बाद सोनू सूद ने हाल में किर्गिस्तान से भारतीय छात्रों को लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि वह जॉर्जिया में फंसे 50 भारतीय छात्रों को वापस लाने का इंतजाम करेंगे। सुशांत लॉकडाउन में घायल हुए या मारे गए प्रवासी मजदूरों के घर का खर्च भी उठाएंगे। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3323qKI

No comments:

Post a Comment